कड़ाके की ठंड में थमी जंग की रफ्तार! ट्रंप के दावे पर एक हफ्ते का सीजफायर मान गए पुतिन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा दावा किया है। ट्रंप के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भीषण ठंड को देखते हुए एक सप्ताह तक लड़ाई रोकने पर सहमति जताई है। यह फैसला मानवीय आधार पर लिया गया है, ताकि ठंड से जूझ रहे इलाकों में हालात और खराब न हों।
ट्रंप ने यह जानकारी अमेरिकी सरकार के संभावित शटडाउन पर हुई कैबिनेट बैठक के दौरान दी। बैठक में उन्होंने गाजा संघर्ष और यूक्रेन युद्ध से जुड़े हालात पर भी चर्चा की। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पुतिन से कीव और अन्य शहरों पर हमले न करने की अपील की थी, जिसे रूसी राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया।
ट्रंप के मुताबिक, अत्यधिक ठंड इस अस्थायी युद्धविराम की सबसे बड़ी वजह बनी है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में मिसाइल हमले आम नागरिकों के लिए और भी घातक हो सकते हैं। ट्रंप ने इसे सकारात्मक पहल बताते हुए कहा कि यूक्रेन के लोग इस फैसले से राहत महसूस कर रहे हैं, क्योंकि वे लंबे समय से कठिन हालात का सामना कर रहे हैं।



