व्यापम एवं पीएससी परीक्षा में शुल्क माफी से युवाओं में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल और छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में स्थानीय युवाओं से परीक्षा शुल्क में छूट देने की घोषणा से युवाओं में बेहद खुशी की लहर देखी जा रही है। युवाओं के हित में उठाये गए इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री के प्रति युवाओं ने आभार भी व्यक्त किया है। जगदलपुर स्थित लाला जगदलपुरी केंद्रीय ग्रंथालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बसंत उइके ने कहा कि शासन के इस निर्णय से निर्धन तबके के प्रतिभावान युवा भी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने का साहस कर पाएंगे।
आमतौर पर इन परीक्षाओं के शुल्क के रूप में सालाना दो-चार हजार रुपए खर्च हो जाते हैं, जिससे बेरोजगार युवाओं पर आर्थिक दबाव पड़ता है। अब शासन द्वारा लिए गए निर्णय के कारण आर्थिक बोझ का वहन नहीं करना पड़ेगा और तनावरहित होकर परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। जगदलपुर के ही तरुण पन्त ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निर्णय स्वागत योग्य है तथा वे इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि हर बेरोजगार व्यक्ति इस परीक्षा शुल्क को आसानी से वहन नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि यह शासन द्वारा बेरोजगारों के हित में उठाया गया निर्णय है। इससे गरीब युवा भी इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आगे आ सकते हैं।