रायपुर। दुर्ग नगर निगम के महापौर चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी प्रेमलता पोषण साहू और भाजपा की प्रत्याशी अलका बाघमार के बीच मुकाबला है। ये सीट भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही पार्टियों के लिए खास है और दोनों ही पार्टियां यहां जीत करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगीं ।
फोर्थ आई न्यूज आपको इन दोनों प्रत्याशियों के बारे में जानकारी देने जा रहा है.
प्रेमलता पोषण साहू:- कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू की बात की जाए, तो प्रेमलता साहू ओबीसी वर्ग के साहू समाज से हैं। वे वर्तमान में बोरसी वार्ड की पार्षद हैं और कांग्रेस की सक्रिय सदस्य रही हैं। जबकि उनके पति, भूषण साहू, भी कांग्रेस से जुड़े हैं और पूर्व में पार्षद रह चुके हैं।
अलका बाघमार :- भाजपा प्रत्याशी अलका बाघमार ओबीसी वर्ग के कुर्मी समाज से संबंधित हैं, वर्तमान में वार्ड 7 की पार्षद हैं और भाजपा की दुर्ग जिला उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं । दुर्ग सांसद विजय बघेल की रिश्तेदार हैं ।
संपत्ति:- संपत्ति के मामले में बात करें तो इन प्रत्याशियों के शपथ पत्रों के मुताबिक, अलका बाघमार के पास लगभग 5 करोड़ 27 लाख रुपये की संपत्ति है, जबकि प्रेमलता साहू के पास लगभग 71 लाख 17 हजार रुपये की संपत्ति है।
Please comment