ईद की बधाई पोस्टर में थी 15 मिनट वाली चुनौती, योगी फोर्स ने जो किया उसने सबको हैरान कर दिया

हैदराबाद के ओवैसी भाइयों को 15 मिनट वाली गर्मी बड़ी पसंद है । उनके समर्थक भी जब-तब इस गर्मी की दुहाई देते दिखाई देते हैं। लेकिन इस बार भाईजान ने अपनी वो गलती योगी के यूपी में कर दी… और फिर क्या था? योगी फोर्स ने अपने ताबड़तोड़ एक्शन से 15 मिनट वाली गर्मी को शांत कर दिया। और अब हालात ये हैं कि इन लोगों को जिंदगी में 15 मिनट की गर्मी तो दूर… अब शांति पसंद आ रही है।
यूपी के कुशीनगर में माहौल खराब करने की कोशिश की गई। भड़काऊ पोस्टर लगे, सोशल मीडिया पर जहर फैलाया गया। पोस्टरों पर ओवैसी का भड़काऊ भाषण और ’15 मिनट का मतलब याद आया’ जैसे नारे थे। जवाब में अहरोली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को दबोच लिया। इन आरोपियों पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप है।
चुनौतियों का सामना करने का दावा करने वाले इन लोगों को यह मालूम नहीं था कि योगी की यूपी में ऐसे धमकी वाले नारे काम नहीं आते। पुलिस ने अपनी तगड़ी तकनीकी टीम के साथ तेजी से जांच की और गिरफ्तारी की। सोशल मीडिया पर फैलाए गए जहर और बवाल की जड़ तक पहुंच गए।
सीएम योगी ने साफ शब्दों में कह दिया है—अगर प्रदेश की भावनाओं को भड़काने, माहौल खराब करने की कोशिश होगी तो सरकार शक्ति के साथ निपटना भी जानती है। योगी फोर्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यहां अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं।
कुशीनगर में लगे 15 मिनट वाले पोस्टर पर हिंदू समाज का आक्रोश फूट पड़ा। लोग कह रहे हैं ये हिंसा फैलाने की साजिश है, जो कामयाब नहीं होगी। माहौल बिगाड़ने वाला कोई भी हो, कानूनी कार्रवाई उसी वक्त होगी।
स्वतंत्रता के इस नए यूपी में, अब धमकियाँ और साजिशें किसी के लिए फायदे का सौदा नहीं। योगी फोर्स आई… अपराधी माफी मांगते नजर आए। यही नया भारत है, यही नया उत्तर प्रदेश है।