आज होगी राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत
खेल । इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 19वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम जहां इस सीजन के अपने सभी मैच जीती है, वहीं बेंगलुरु चार मैच में तीन मैच हार चुकी है। ऐसे में आज आरसीबी हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स अब तक आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार लय में दिखी है। वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाल काफी खराब हैं। आज राजस्थान के खिलाफ बेंगलुरु सीज़न की दूसरी जीत ज़रूर हासिल करना चाहेगी। अब देखना दिलचस्प होगा आज जयपुर के मैदान पर कौन सी टीम बाज़ी मारती है। आईपीएल में राजस्थान और बेंगलुरु की टीमें अब तक 30 बार आमने सामने आई हैं। इस दौरान राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है, संजू सैमसन की टीम ने 15 बार बाजी मारी है। वहीं आरसीबी को सिर्फ 12 मैच में ही जीत मिली है, जबकि तीन मैच नो रिजल्ट रहे हैं। इस बार भी पेपर पर राजस्थान काफी मज़बूत दिख रही है। लेकिन आरसीबी की टीम घायल शेर से कम नहीं है, कहते हैं कि घायल शेर और भी ज्यादा खतरनाक होता है। ऐसे में हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में विराट कोहली की आरसीबी बाजी मार सकती है। आप की क्या राय है कौन सी टीम बाजी मारेगी अपनी राय कमेंट कर जरूर बताएं।