देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
नियमित योग से मिलते है ये बेहतरीन लाभ

रायपुर। 21 जून की तारीख पूरे विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के नाम से दर्ज हो गई है. योग हमेशा से भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य हिस्सा रहा है. योग करने से शारीरिक व मानसिक अनेक फायदे होते हैं. यह हम पंचतत्वों से बने मनुष्य को प्रकृति से जोड़ता है.
आइए जानें योग से हमें होने वाले फायदों के बारे में,,,
- नियमित योग करने से शरीर के सभी अंग सुचारु रूप से कार्य करते हैं.
- योग के विभिन्न आसनों से शरीर के अलग-अलग हिस्सों को फायदा पहुंचता है। योग में शरीर के हर छोटे से छोटे अंग का व्यायाम होता है. और आपका शरीर लचीला बनता है या कह लें कि शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है.
- छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति तक कोई भी योग केआसन कर सकता है.जब तक नियमित योग करेंगे, तब तक इसके लाभ मिलते रहेंगे. किसी कारणवश जब नहीं भी कर पाएं तब भी इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं. आपको केवल इतना ध्यान रखना है कि आपको यदि शरीर के किसी हिस्से में पहले से कोई परेशानी है, तब ऐसा कोई आसन न करें, जो कि किसी भी प्रकार से परेशानी वाले हिस्से को प्रभावित करता हो.
- योग के कई आसन ऐसे भी हैं, जो किसी परेशानीग्रस्त हिस्से को ठीक कर देते हैं, लेकिन ऐसे आसन आप योग विशेषज्ञ की सलाह व देखरेख में ही करें.
- योग आपको तन के अलावा मन की भी शांति देता है. योग के कई आसन व ध्यान आपके विचारों को नियंत्रित कर संतुलित कर देते हैं जिससे मन शांत रहने लगता है.
- सफल जीवन जीने के लिए शरीर को सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शक्ति की जरूरत होती है, जो हमें योग से ही मिलती है.