Kalicharan Maharaj को छोड़ने के लिए कर रहे थे प्रदर्शन, 50 लोगों के खिलाफ हुई FIR
कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी से देश में छिड़ी नई बहस
– हिंदू संगठन ने किया कालीचरण महाराज के लिए प्रदर्शन
– प्रदर्शनकारियों ने लगाए गोड़से जिंदाबाद के नारे
– प्रदर्शनकारी जलूस के रूप में पुलिस आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपने गए थे
– कैलाश विजयवर्गीय ने भी किया कालीचरण की गिरफ्तारी का विरोध
– इंदौर पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
– संविधान में नहीं लिखा, गांधी राष्ट्रपिता हैं – प्रदर्शनकारी
आपको बता दें कि गांधी और इस्लाम के बारे में विवादित बयान देने वाले कालीचरण महाराज को कुछ दिन बाद ही रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि पुलिस की इस तत्परता के पीछे सीएम भूपेश बघेल का निजी दखल भी रहा. क्योंकि जितनी जल्दी पुलिस ने कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया, उतनी तेजी शायद ही किसी दूसरे मामलों में पुलिस दिखाती हो. गिरफ्तारी के बाद 31 दिसंबर की उनकी कोर्ट में पेशी हुई, इसके बाद उन्हें 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दे दिया गया है.