सलमान और ऐश्वर्या की ये पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अफेयर की चर्चा जगजाहिर है. लेकिन ज्यादा समय तक दोनों का प्यार कायम नहीं रहा सका और एक समय बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली तो वहीं सलमान आज भी सिंगल हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दोनों साथ में नजर आ रहे हैं.
संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम 1999 में रिलीज हुई थी. इसमें सलमान और ऐश्वर्या ने मुख्य किरदार निभाया था. फिल्म के सेट पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिक सका. 2002 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. हालांकि दोनों के ब्रेकअप के कारण को लेकर कई तरह के कयास लगाए थे.
रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, ”सलमान मेरे साथ मारपीट करते थे. वे मुझे कॉल पर अव्यवहारिक बातें बोलते थे. इसके अलावा वे मुझ पर शक करते थे कि मेरा किसी और के साथ अफेयर है. इस बात को लेकर वे मुझ पर कई बात हाथ उठा चुके हैं. शुक्र है कि मेरे शरीर पर कभी किसी तरह कोई निशान नहीं बना जिसकी वजह से मैं काम पर जा सकी.
बाद में ऐश्वर्या के इन आरोपों को सलमान ने बेबुनियाद बताते हुए कहा था, मैं उनके साथ कभी भी मारपीट नहीं की. मैं बहुत ही भावुक इंसान हूं. इमोशनल हो जाता हूं और खुद को नुकसान पहुंचाता हूं. मैंने अपना सिर दीवार पर मारा है लेकिन मैं कभी किसी को चोट नहीं पहुंचा सकता हूं.