एक विलेन रिटर्न देखने जाने से पहले पढ़ लें रिव्यू

अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, तारा सुतारिता और जॉन अब्राहम की फिल्म एक विलेन रिटर्न आज देशभर में रिलीज हो गई है। एक विलेन की अपार सफलता को देखते हुए इसक सिक्वल को बनाने का फैसला लिया गया था। फैंस इस फिल्म के बेसब्री से रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे, मेकर्स के साथ ही फिल्म देखने वालों को उम्मीद थी कि फिल्म के दूसरे पार्ट में उन्हें कुछ खास देखने को मिलेगा। तो यदि इस वीकेंड में आप भी इस फिल्म को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमारा रिव्यू पढ़कर जाएं, ताकि बाद में आपको पछताना न पड़े। जैसा कि आप जानते हैं पहले पार्ट की तरह ही दूसरा पार्ट भी ससपेंश थ्रिलर कहानी पर आधारित है। शहर में कुछ मर्डर हो रहे हैं, इन वारदातों को अंजाम कौन दे रहा है, फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में दर्शकों को बांधकर रखने वाले एलिमेंट की कमी के साथ ही इस बार स्टार्स ने अदाकारी से भी दर्शकों को निराश किया है। दिशा पाटनी ने अपनी हॉटनेस से दर्शकों का ध्यान खींचने की कोशिश की है लेकिन जॉन अब्राहम की एक्टिंग ने दर्शकों को निराश कर दिया। अर्जुन कपूर भी फिल्म में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, वहीं तारा सुतारिया भी सुस्त नजर आई। फिल्म के सेंकेंड हाफ में जब दर्शकों को लगता है कि फिल्म में कुछ अच्छा देखने को मिलेगा तो उनके हाथ सिर्फ निराशा लगती है और फिल्म खत्म हो जाती है। कुल मिलाकर ये कहें कि अगर आप एक विलेन रिटर्न देखने का मन बना रहे हैं तो ये सिर्फ पैसे की बर्बादी होगी। बॉलीवुड से जुड़ी इसी तरह की तमाम खबरों के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और खबर के बारे में अपनी राय भी जरूर कमेंट करें