जिस दिन मैं मर गई, उस दिन मेरी कब्र पर भी आओगे क्या-राखी सावंत

राखी सावंत हमेशा हंसती मुस्कुराती रहती हैं। एक्ट्रेस की हमेशा कोशिश रहती है कि वो लोगों को भी हंसाती रहें शायद यही वजह भी है कि वो अपने ड्रामा से लोगों को कभी एहसास नहीं होने देतीं कि वो भी परेशान है।
ड्रामा क्वीन राखी सावंत जो भी करती हैं लाइमलाइट में आ जाती हैं। इन दिनों वे अपनी शादी और शर्लिन चोपड़ा संग विवाद की वजह से लाइमलाइट में हैं। राखी का अब नया वीडियो सामने आया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल राखी सावंत हाल ही में अपना आपा खो बैठीं और पैपराजी पर भड़क गईं। वीडियो में राखी पूछ रही हैं कि एक बात बताओ जिस दिन मैं मर गई, उस दिन मेरी कब्र पर भी आओगे क्या? तुम्हें नहीं पता, नहीं पता, क्या होगा। इसके आगे राखी सावंत बोल नहीं पाईं और फूट-फूट कर रोने लगीं।
राखी सावंत को यूं रोता देख पैपराजी उन्हें हौंसला देने लगी। एक ने कहा नहीं-नहीं आप जियो हजारों साल, ऐसा मत बोलो अभी बहुत टाइम है। वहीं दूसरे फोटोग्राफर ने राखी सावंत का इस बात पर भी मजा ले लिया कहता है मैं आ जाऊंगा, आना ही पड़ेगा। राखी सावंत को यूं इमोशनल होता देख कई लोग इमोशनल हो गए।
हालांकि ट्रोलर्स उनको रोता देख भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं । कुछ यूजर्स ने इसे भी राखी सावंत की नौटंकी ही बताया। एक यूजर ने लिखा दुनिया के सारे दुख एक तरफ और राखी का मेकअप एक तरफ। दूसरे शख्स ने लिखा शायद ये ऐसी ही है, लेकिन पता नहीं इतनी ओवरएक्टिंग क्यों करती है कि सबको फेक लगती है। तीसरे यूजर ने बोला कि अभी चार दिन पहले तो निकाह किया तब मस्त खुश थी फिर अचानक से इतना दुख कहां से आ गया?
कुल मिलाकर राखी की पर्सनालिटी ही ऐसी है, कि लोग ये नहीं समझ पाते कि वे कब खुश हैं, कब दुखी हैं ।