विक्की कौशल के हाथ से निकली ये सुपरहीरो फिल्म

फिल्म उरी से बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी का डंका बजाने वाले एक्टर विक्की कौशल के हाथ से एक सुपरहीरो फिल्म निकल गई है। पॉपुलर फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने कोरोना महामारी के पहले सुपरहीरो पर बेस्ड फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ बनाने का एलान किया था, इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा उन्होंने फिल्म उरी की सफलता को देखते हुए निर्देशक आदित्य धर को दिया था, आदित्य धर ने फिल्म के लीड रोल के लिए विक्की कौशल को फाइनल किया था। कुछ वक्त बाद जब आदित्य ने फिल्म का भारी भरकम बजट बताया तो रॉनी ने फिल्म को प्रोड्यूस करने से हाथ पीछे कर लिए। आदित्य के लिए ये फिल्म बेहद खास है लिहाजा उन्होंने कोशिशे जारी रखी कि किसी तरह फिल्म बन जाए। जिसके बाद आदित्य की फिल्म को जियो स्टूडियो ने प्रॉड्यूस करने की बात कही थी, लेकिन एक बार फिर ये फिल्म अटक गई है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आदित्य और निर्माताओं के बीच कहासुनी की खबरें आ रही हैं। सुनने में ये भी आ रहा है कि आदित्य और निर्माता के बीच बहस की वजह विक्की कौशल हैं। जियो स्टूडियो को विक्की कौशल पर भरोसा नहीं है इसलिए वे 225 करोड़ रुपये विक्की कौशल पर इन्वेस्ट करने के लिए राजी नहीं हैं।