संपादकीय

हजारों लोगों की ओर से आईना सरकार को भेज रहा हूं शायद असलियत नजर आ जाए

  • हमारे देश के लोकतंत्र की एक बहुत बड़ी विशेषता है, जब भी हमारे समांज या देश में कुछ गलत होता है, तो हम दंगे-फसाद नहीं करते, विद्रोह नहीं करते, बल्कि हम इसका जिम्मेदार सरकार को मानते हैं और अगर उसे सिर पर बिठाते हैं, तो जड़ समेत उखाड़ भी फेंकते हैं, यही वजह है कि हम दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं, चूंकि एक बार फिर लोकसभा चुनाव हैं, और गर्मी का पारा शायद फिलहाल इतना न चढ़ा हो, पर राजनीतिक दलों के पारे का थर्मामीटर फड़फड़ाने लगा है, लिहाजा चुनाव में नेताओं की जुबान तीखी होती जा रही है, और चुनाव में फेंकू, पप्पू, जूता, जैसे शब्दों का इस्तेमाल तो किया है कि जा रहा है, साथ ही वोटर को हिंदू, मुस्लिम, दलित और दूसरी जातियों के बीच जहर घोलकर बांटने की कोशिशें जारी हैं.
  • खैर मैं अगर छत्तीसगढ़ के परिदृष्य में ही करूं, तो सौ दिन की सरकार बदलाव का ढिंढौरा जरूर पीट रही है, लेकिन हकीकत ये है कि कांग्रेस की सौ दिन पुरानी सरकार का ग्राफ तेजी से गिर रहा है, और ये राय सिर्फ मेरी नहीं है, छत्तीसगढ़ की आम जनता कह रही है, जिसके लिये मैने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं.
  • उम्मीद है सरकार इसे आईना समझकर अपने काम का आंकलन करेगी, आंकड़ों की पहली तस्वीर उस वक्त की है जब भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद, छत्तीसगढ़ की जनता उम्मीदों के आसमान पर उड़ रही थी, और दूसरी तस्वीर तब की है, जब देश और प्रदेश की दहलीज पर एक बार फिर आम चुनाव दस्तक दे चुका है ।

youtb

  • चूंकि मौसम और राजनीति दोनों ही गर्म है, लिहाजा वोटर फिलहाल खामोश है, हालांकि सड़क से ज्यादा चुनाव फिलहाल मोबाइल पर लड़ा जा रहा है, लिहाजा हम भी अपने चैनल पर किये गए एक सर्वे की बात कर लेते हैं, एक सर्वे हमने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के ठीक बाद किया था, जिसमें 6100 से भी ज्यादा लोगों ने वोट किया और लोकसभा के लिए एकतरफा कांग्रेस को अपनी पसंद बताया था, ये सर्वे हमारे यूट्यूब चैनल पर आज भी मौजूद है जिसे आप देख सकते हैं ।

 सर्वे देखने के लिए यहां क्लिक करें https://www.youtube.com/channel/UCwMyzCZtrR0m0iILnCpk3TQ/community

youtub

  • लेकिन अब बात अगर दूसरे सर्वे की करें जो, हमने दो दिन पहले ही किया है, उसमें कांग्रेस का ग्राफ तेजी से गिरता नजर आ रहा है,
  • इस सर्वे में भी 5000 से भी ज्यादा लोग अब तक हिस्सा ले चुके हैं, जिससे ये तो साफ नजर आ रहा है, कि जितनी उम्मीदें लोगों ने सरकार से लगाई थी, वे पूरी नहीं हो सकी, सरकार के नजरिये से देखा जाए तो उसके पास पांच साल का वक्त है, लेकिन 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 दिन में बेहद तेजी से समस्याएं सुलझाने और सबकुछ ठीक करने का दावा भी तो चुनावी सभाओं के दौरान किया गया था, ऐसे में आम जनता 100 दिन बाद भी अपनी समस्याएं सुलझने की उम्मीद करे तो इसमें बुराई क्या है ?
  • यूं तो लोगों ने हमारे चैनल पर सैकड़ों सवाल उठाए हैं, लेकिन मैं नेताओं को चंद सवालों के साथ छोड़ रहा हूं, जो शायद सरकार को आईना दिखा पाएं, साथ ही गुजारिश है कि सरकार वोट करने वाले लोगों को भक्ति के तराजू में तोलने की बजाए, हकीकत का चश्मा लगाकर देखें ।
  • Balram Jaiswal
    15000 से ज्यादा बेरोजगार फार्मासिस्ट के लिए इनकी सरकार ने कुछ सोचा है कि फार्मासिस्ट का अधिकार झोला छाप डॉक्टर या मितानिन कार्यकर्ता को समर्पित है
  • tilok chand4 days ago
    धान बोनस अगर किसी की मृत्यु २४/६/२०१५ मे हो गया और उसके परिवार वाले ८/२०१६ उसके खाता को हस्तातंरणकरके पत्नी के खाता मे डाल दिया है तो उसके बोनस को परिवार को कैसे मिलेगा
  • Toshan Lal
    Cm sahab pranam dongargoan ke lok mandai me ghoshana kiya tha ji ki prasiksit Gosevak ki Bharati narava garava ghurava Bari yojana me Bharati lenge kar ke bole the yojana ko bataege sir ji samadhan kar do sir ji
  • Gorechand Nirala
    Gramin bank Ka loan kaise maaf Nahi ho Raha hai itne Dino SE sir
  • chandan singh nisad5 days ago
    मैनपुर से देवभोग रोड कब बनेगा,
  • Devendra Sahu5 days ago
    पिछली सरकार में शिक्षकों के हड़ताल के दौरान गांव के बेरोजगारों द्वारा अध्यापन कार्य निशुल्क किया गया था जिसको पिछले सरकार ने अनुभव प्रमाण पत्र देने की बात कही थी आज तक नही मिला
  • Toshan Lal5 days ago
    Chit fund Co Ka paisha kab milega cm sahab ji mere costumer mere ko bahut pareshan karate hai ji mera jina haram kar diya haih mahoday ji
  • Vakesh Tandan5 days ago
    Cg.police def ka result kab aayga witten exam ko dilay 6 months ho gya hum 60,000log result ka wait kar rhe hai loksabha Cunav me iska asar prega result nhi dene ka

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button