
कोरबा : भारतवर्ष में 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ कौशल ओलंपियाड का आयोजन विकासखंड जिला व संभाग स्तर पर किया जा रहा है। इसके उपरांत राज्यस्तरीय स्पर्धा होगी। 28 जून से 15 जुलाई तक होने वाले कौशल ओलंपियाड की कड़ी में संभाग स्तरीय स्पर्धा रायगढ़ में संपन्न हुई।
विश्व युवा कौशल दिवस
छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण, रायपुर द्वारा निर्धारित 12 कोर्सों में वीटीपी एवं विकास खंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में कोरबा जिले से 76 प्रतिभागियों ने विगत दिनों जिला स्तरीय कौशल ओलंपियाड में भाग लिया। प्रत्येक ट्रेड से कुल 3 प्रतिभागी चयनित हुए। इस तरह कुल चयनित प्रतिभागियों का चयन 10 जुलाई को रायगढ़ में होने वाली संभाग स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ।
प्रत्येक ट्रेड से कुल 3 प्रतिभागी चयनित हुए
रायगढ़ में संपन्न प्रतियोगिता में कोरबा जिले से चयनित प्रतिभागियों ने अपने कौशल का हुनर दिखाया। कलेक्टर मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत सिंह चंद्रावल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकांत दुबे एवं लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य एस के दुबे के मार्गदर्शन में प्रतिभागी रायगढ़ की प्रतियोगिता में शामिल हुए। कोरबा जिले के प्रतिभागियों ने पूरे संभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार जीते।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=xQgpSkcqoV4
विजयी प्रतिभागियों में ब्रिक लेइंग ट्रेड से विनोद कुमार, लताबाई, इलेक्ट्रीशियन में हिरेंद्र साहू, प्रेम नारायण, ब्राइडल मेकअप में पिंकी साहू, अर्चना ठाकुर, रेस्टोरेंट सर्विस में मोहम्मद एजाज, मीना कंवर, फैशन टेक्नोलॉजी में भुनेश्वरी, दीप्ति, ड्राइवर कम मैकेनिक में प्रवीण, अजय कुमार व् टैली में महेंद्र यादव तथा बृजभूषण ने बेहतर प्रदर्शन किया। ब्राइडल मेकअप में पिंकी ने सभी प्रतिभागियों को पछाडक़र राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया।
ये भी खबर पढ़ें – बलौदाबाजार-भाटापारा : लोगों के दुख दर्द को दूर करने सरकार हमेशा तत्पर- अमर अग्रवाल
स्पर्धा में अधिकारियों के अलावा लाइवलीहुड कॉलेज के विभागीय स्टाफ अनिल धामेचा, अमन राम, ज्योति भूषण राठौर, सुमन केरकेट्टा, विनोद मोगरे, छत्तर सिंह आदि ने सहयोग किया। वीटीपी कामगार फाउंडेशन, नॉलेज इनफिनिटी, लायंस शिक्षण समिति, स्क्रीन टेक्निकल, पाली कंप्यूटर एजुकेशन सोसाइटी, तेज सिंह मोटर ड्राइविंग स्कूल, जिया समाज कल्याण समिति भी शामिल हुए।