छत्तीसगढ़दंतेवाड़ाबड़ी खबरें

दंतेवाड़ा में तीन नक्‍सलियों ने किया समर्पण

दंतेवाड़ा

  • छह लाखत इनामी महिला समेत 3 नक्सलियों ने आत्‍मसमर्पण कर दिया। नक्‍सलियों ने एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्‍मसमर्पण किया।
  • जानकारी के अनुसार समर्पित तीनों नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं ।
  • मोदोपल्ली मुठभेड़ जिसमें 12 जवान शहीद हुए थे के साथ ही हथियारों की लूट और सालमेटा मुठभेड़ जिसमें 3 जवान शहीद हो गए थे में ये नक्‍सली शामिल रहे हैं।
  • इसके अलावा जनप्रतिनिधियों की हत्या, आगजनी जैसे मामलों में पुलिस को इनकी तलाश थी।
  • नेशनल पार्क एरिया कमेटी की प्लाटून 2 सी सेक्सन कमांडर काले उर्फ पंडरी उर्फ सुशीला, इंद्रावती एरिया के प्लाटून नम्बर 16 सदस्य पनस राम वट्टी मिरतुर और एलओएस के राजू कडती ने समर्पण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button