3 बजे तक छत्तीसगढ़ की 11 सीटों का रूझान
लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना फिलहाल जारी है. छत्तीसगढ़ में कुल 11 सीटों पर दोपहर 2 बजे तक के रूझान सामने आ गए हैं. 9 सीटों पर बीजेपी और 2 सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. कांग्रेस को बस्तर और कोरबा में बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं बीजेपी की सबसे मजबूत स्थिति रायपुर और दुर्ग में बनी हुई है. दुर्ग में बीजेपी के प्रत्याशी को दो लाख से अधिक वोटों की लीड मिल चुकी है. रायपुर में भी दो लाख से अधिक वोटों की लीड बीजेपी प्रत्याशी को अब तक मिली है. वहीं बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी 374468 वोटों से अगे चल रहे हैं.
वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का कहना है कि बीजेपी को स्पष्ट बहुमत जनता दे रही है. उन्होने कहा कि 2014 से ज्यादा सीटें इस बार बीजेपी जीतेगी. बीजेपी अपने दम पर सरकार बना रही है. डॉ. रमन सिंह का कहना है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो काम हुए उसका ही ये परिणाम है. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी 10 सीटों पर आगे. महासमुंद से भी कांग्रेस प्रत्याशी पीछे हो गए हैं. अब सिर्फ एक सीट बस्तर पर ही कांग्रेस प्रत्याशी आगे हैं.