तिलक वर्मा की वनडे में धांसू एंट्री, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित

भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीम इंडिया के युवा टी20 स्टार तिलक वर्मा अब वनडे क्रिकेट में भी अपने बल्ले का जादू दिखाने को तैयार हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए उन्हें पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
इस बार टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल संभालेंगे। वहीं पिछली वनडे सीरीज में नजर आए शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है। शुभमन गिल गर्दन की चोट के चलते आराम पर रहेंगे, जबकि श्रेयस अय्यर फिटनेस मुद्दों की वजह से चयन से बाहर हुए हैं।
तिलक वर्मा ने हाल ही में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था। लगातार बेहतरीन फॉर्म ने उनके लिए वनडे टीम का रास्ता खोला और अब वह मिडिल ऑर्डर में नई मजबूती लाने वाले खिलाड़ी माने जा रहे हैं।
बॉलिंग यूनिट में भी बदलाव किया गया है। अक्षर पटेल और सिराज की जगह इस बार प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा पर दांव खेला गया है। चयनकर्ताओं ने युवा और अनुभव के मजबूत मिश्रण के साथ एक नई रणनीति बनाई है।
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल।



