लाइफस्टाइल

बैकलेस ड्रेस पहननी है तो बैक का शाइन करना जरूरी है

बैकलेस ड्रेस पहनने की सोच रही हैं, तो जरूरी है कि आपकी बैक फैटलेस और शाइन करती होनी चाहिए। यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिससे आपकी बैक एक्ने फ्री और शाइन करती हुई नजर आएगी…

टोन्ड बैक

बैकलेस ड्रेस पहनकर हर किसी की नजरों में छाना है, तो सबसे पहले अपनी बैक पर गौर करें। अगर शाइन करती स्किन और क्लीन बैक होगी, तो आप पर हर स्टाइल की बैकलेस ड्रेस फबेगी। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी बैक की स्किन को ठीक करें। फैशन डिजाइनर अर्जिता के मुताबिक, बैकलेस ड्रेसेज तभी अच्छा लुक देती हैं, जब आपकी बैक फैटलेस हो।

यहां भी क्लिक करें  – https://www.youtube.com/watch?v=4ENhP4iQHPI&t=133s

दरअसल, बैकलेस ड्रेसेज के फ्रंट पर ज्यादा क्रिएटिविटी की गुंजाइश नहीं होती, इसलिए बैक डिजाइन पर ही ज्यादा फोकस होना पड़ता है। अगर आपकी बैक बिल्कुल लीन है, तो आप बैकलेस ड्रेस में खुद को कॉन्फिडेंट फील करती हैं। टोंड बैक के लिए कुछ जरूरी एक्सर्साइज करें।

परफेक्ट पॉश्चर

आपने बैकलेस ड्रेस पहनी है और आप झुककर चल रही हैं, तो इस तरह आप ग्रेसफुल नहीं लगेंगी। ऐसे में जरूरी है कि आपका पॉश्चर सही होना चाहिए। दरअसल, बैकलेस ड्रेसेज की ब्यूटी काफी हद तक सही पॉश्चर पर डिपेंड करती है। आप स्ट्रेट खड़ी हों और जब चलें, तो फेस सामने की तरफ हो। वहीं, जब किसी से बात करें, तो सामने वाली की आंखों में आंखें डालकर बात करें। अगर आपका परफेक्ट पॉश्चर है, तो डीप बैकलेस से लेकर शॉर्ट बैकलेस ड्रेसेज तक आप पर खूब फबेंगी।

शाइनिंग बैक

बैक की ब्यूटी पर ध्यान देंगी, तभी आप पर बैकलेस ड्रेस अच्छी लगेगी। इसके लिए सबसे पहले स्क्रब से बैक क्लीन करें। पांच मिनट स्क्रबिंग से स्किन क्लीन होती है और डेड स्किन भी हट जाती है। फिर टैन रिमूविंग क्रीम लगाएं। बैक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए होममेड चीजें भी भी यूज कर सकती हैं।

इसके लिए मड पैक व कर्ड का मिक्सचर बनाएं और बैक पर लगा लें। इससे स्किन के सारे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे। ब्यूटी एक्सपर्ट रेखा कहती हैं कि बैकलेस ड्रेस तभी पहनें, जब आपकी बैक एकदम क्लीन हो। बैक को सॉफ्ट बनाने के लिए ऑइल फ्री मॉइश्चराइजर यूज करें और शाइनिंग के लिए शिमर पाउडर लगाएं।

फिटिंग हो सही

फैशन डिजाइनर नीता कहती हैं कि आपकी ड्रेस कितनी ही क्यूट व स्मार्ट क्यों न हो, अगर आप इसे बार-बार संभालती रहेंगी, तो यह अपील नहीं देगी। इसलिए ड्रेस सही फिट वाली चुनें। हालांकि फिटिंग बहुत ज्यादा टाइट भी नहीं होनी चाहिए कि आर्मपिट का फैट दिखने लगे। दूसरे शब्दों में कहें, तो ड्रेस थोड़ी भी लूज या टाइट नहीं होनी चाहिए। इसकी फिटिंग एकदम परफेक्ट होनी चाहिए। तभी इसका टशन जमेगा।

टाइम फैक्टर

बैकलेस ड्रेस का डिजाइन आप टाइम को ध्यान में रखकर ही बनवाएं। मसलन, डे टाइम के लिए सोबर कलर्स व डिजाइंस चुनें। इसके अलावा, ब्लैक कलर व सिच्नि वर्क को अवॉइड करें। वैसे, इस सीजन में सॉफ्ट फ्लोरल प्रिंट्स ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। वहीं, ईवनिंग वियर में ब्लैक व दूसरे ब्राइट कलर्स की ड्रेस चुन सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button