
रायपुर। रेलवे स्टेशन रायपुर में जीआरपी ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में चारों आरोपियों के कब्जे से कुल 53 किलो गांजा बरामद हुआ है। गांजा की कुल कीमत 2.65 लाख रुपए आंकी गई है।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक आरके झा ने बताया कि आरोपी सचिन साव , शुवाजीत मंडल, गुड्डू गुप्ता और राहुल कुमार है। इनमें दो आरोपी पश्चिम बंगाल और दो में एक उत्तर प्रदेश व दूसरा बिहार का रहने वाला है। आरोपियों को टिकट बुकिंग काउंटर मुसाफिरखाना व प्लेटफार्म नंबर 1 बिलासपुर छोर रेलवे स्टेशन रायपुर में पकड़ा गया । आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।