Uncategorized
आज गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली-यूपी की भारी फोर्स तैनात, योगी ने अफसरों से कहा- हर जगह से किसानों का धरना खत्म कराएं
नई दिल्ली : गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर गुरुवार दोपहर बाद भारी संख्या में दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस तैनात कर दी गई है। गाजीपुर में बिजली और पानी की सप्लाई काट दी गई है। योगी ने अफसरों से कहा- हर जगह से किसानों का धरना खत्म कराएं । दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद ही पुलिस एक्शन में है।
पुलिस ने किसानों से कहा है कि वे आज ही सड़क खाली कर दें। जानकारी के अनुसार, आज शाम या देर रात तक दिल्ली और यूपी की पुलिस आंदोलनकारियों को हटाने के लिए जॉइंट ऑपरेशन कर सकती है। यूपी की योगी सरकार ने डीएम और एसपी से कहा है कि वे हर जगह धरना खत्म कराएं। इनमें गाजीपुर भी शामिल है।