छत्तीसगढ़
कमाल पिक्चर्स और कमालिस्तान स्टूडियो के संस्थापक जाने-माने निर्माता-निर्देशक कमाल अमरोही का जन्मदिन आज

मुंबई।निर्माता-निर्देशक कमाल अमरोही का जन्म 17 जनवरी 1918 में हुआ था। प्रारंभ में कमाल अमरोही को मिनर्वा मूवीटोन की निर्मित कुछ फिल्मों जेलर, पुकार, भरोसा इत्यादि में संवाद लेखक के रूप में काम करने को मिला। इन फिल्मों से हालांकि कमाल अमरोही की कोई खास पहचान नहीं बन पाई किन्तु 1949 में बनी फिल्म ‘महल’ ने उन्हें बॉलीवुड में पूरी तरह स्थापित कर दिया। कमाल अमरोही ने बेहद चुनिंदा फिल्मों के लिए काम किया, लेकिन जो भी काम किया, पूरी तबियत और जुनून के साथ किया। उनके काम पर उनके व्यक्तित्व की छाप रहती थी। यही वजह है कि फिल्में बनाने की उनकी रफ्तार काफी धीमी रहती थी और उन्हें इसके लिए आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता था। महल फिल्म की कामयाबी के बाद कमाल अमरोही ने 1953 में कमाल पिक्चर्स और 1958 में कमालिस्तान स्टूडियो की स्थापना की थी।