छत्तीसगढ़देशबड़ी खबरेंमध्यप्रदेश

टॉप-15 खबरें: आज भगवान बुद्ध जयंती, जन्मस्थली पर सभी कार्यक्रम निरस्त

1. देश में एक दिन में सामने आए 3582 मरीज, 53 हजार हुए संक्रमितों का आंकड़ा

नईदिल्ली, कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले अब देश में लगातार बढ़ रहे हैं, हरदिन मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों में 35 सौ से भी ज्यादा नए मरीज सामने आ चुके हैं, जिसके बाद अब संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 53 हजार हो गया है. जबकि मरने वालों की संख्या भी 1785 तक पहुंच गई है.

2. कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ी, अब सिर्फ 11 दिन में डबल होने लगे केस

नईदिल्ली, बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की सदस्य रहीं शमिका रवि के मुताबिक, भारत में कोरोना की ग्रोथ रेट अब 6.6 पर्सेंट है। 2 मई को यही ग्रोथ रेट 4.8 पर्सेंट थी और कोरोना के केस 15 दिन में डबल हो रहे थे। वहीं, अब कोरोना के मामले 11 दिन में डबल हो रहे हैं, जोकि काफी चिंता का विषय हैं।

3. आज भगवान बुद्ध की 2464वीं जयंती, जन्मस्थली पर सभी आयोजन निरस्त

नईदिल्ली, गौतम बुद्ध का जन्म नेपाल के लुंबिनी में हुआ था । हर साल वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध जयंती पर लुंबिनी के मायादेवी मंदिर में भव्य आयोजन होते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस साल यहां सभी तरह के आयोजन निरस्त कर दिए गए हैं। नेपाल सरकार और लुम्बिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा इस साल बहुत छोटे स्तर पर बुद्ध जयंती मनाई जाएगी ।

4. बुद्ध पूर्णिमा पर कोरोना योद्धा होंगे सम्मानित, कार्यक्रम में पीएम होंगे शामिल

नईदिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा कार्यक्रम में एक वर्चुअल प्रार्थना होगी। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देंगे। साथ में कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया जाएगा ।

5. ग्रीन जोन में जल्द शुरू होंगी बसें – नितिन गडकरी

नईदिल्ली, देशभर में जोन आधारित कारोबारी गतिविधियों की छूट दिए जाने के बाद जल्द ही आवागमन के साधन भी बहाल हो सकते हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए सार्वजनिक परिवहनों के संचालन के लिए दिशा-निर्देश तैयार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘पब्लिक ट्रांसपोर्ट जल्द शुरू हो सकता है इसके लिए गाइडलाइंस आ रहे हैं।

5. चीनी रिसर्चर की US में हत्या, कोरोना वायरस पर कर रहे थे खोज

नईदिल्ली, कोरोना वायरस पर महत्वपूर्ण खोज करने के नजदीक पहुंचे एक चीनी रिसर्चस की अमेरिका के पेनसिलवानिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रॉस पुलिस विभाग के अनुसार पिट्सर्ब यूनिवर्सिटी के प्रफेसर बिंग लिउ (37) शनिवार को उत्तरी पिट्सबर्ग की रॉस टाउनशिप में स्थित अपने घर में मृत मिले। उनके सिर, गर्दन, धड़ और हाथ-पैरों में गोलियों के निशान थे।

7. एमपी में बढ़ता खतरा, कुल मरीजों की संख्या 3138 हुई

भोपाल – मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है, यहां हर दिन मामले बढ़ रहे हैं अब पूरे में 3138 कोरोना संक्रमित मामले हो चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा इंदौर 1681, तो भोपाल में 605 मामले सामने आ चुके हैं.

8. इंदौर में संक्रमण से अब तक 81 लोगों की मौत, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी 1681 पहुंचा

इंदौर. कोरोना का हॉटस्पॉट बने इंदौर में लॉकडाउन के तीसरे फेज में भी राहत की उम्मीद नहीं है। मंगलवार को 552 सैंपल में 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि दो लोगों की मौत हो गई । शहर में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1681 पहुंच गया। मृतकों की संख्या अब 81 हो गई है ।

9. एमपी की राजधानी में कोरोना पसार रहे है पैर

भोपाल में 46 नए पॉजिटिव, भोपाल. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को 98 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें 46 भोपाल के हैं। राजधानी में यह एक दिन में नए संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इनमें एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर शामिल हैं । हालांकि उनकी दो रिपोर्ट निगेटिव आई हैं । 27 मरीज डिस्चार्ज भी हुए ।

10. 60-60 हजार रुपए में बस कर भोपाल वापस लौटे 91 मजदूर

भोपाल. प्रदेश सरकार मजूदरों की घर वापसी को लेकर दावे कर रही है लेकिन अन्य राज्य में फंसे लोगों की सुनवाई तक नहीं हो रही है। बुधवार को गुजरात के जूनागढ़ क्षेत्र से 30 मजदूर 63 हजार रुपए किराया देकर बस से यहां आए । मजदूरों ने बताया कि गुजरात व मप्र की सरकार ने घर पहुंचाने के लिए हमें कोई सहयोग नहीं दिया ।

11. शराब की दुकानें खुलीं, लोगों ने महीनेभर का स्टॉक किया

भोपाल. राज्य सरकार से शराब कारोबारियों को मिले आश्वासन के बाद बुधवार दोपहर से प्रदेश में शराब की दुकानें खुल गईं । हालांकि दुकानों के खुलने की जानकारी लोगों को तक नहीं पहुंचने से भीड़भाड़ के नजारे आज देखने नहीं मिले हैं । खजुराहो में महिलाओं ने लाइन में लगकर शराब खरीदी तो कई लोग महीनेभर का स्टॉक खरीदकर ले गए।

12. शराब पर सियासत, पूर्व सीएम रमनसिंह ने होम डिलेवरी पर उठाए सवाल

रायपुर, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ ने कीर्तिमान स्थापित किया है, जहां ऑनलाइन शराब बेची जा रही है. जहां मद्य प्रेमियों को विशेष ऑफर है । यही भुपेश बघेल की प्राथमिकता है, दूसरी तरफ गरीबों को अन्न नहीं मिल रहा ।

13. अजीत जोगी ने श्रमिकों केंद्र को लिखा खत, विमानों से श्रमिकों की वापसी की मांग

रायपुर, बाहरी राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाना इन दिनों केंद्र और राज्यों के लिए चुनौती बना हुआ है, ऐसे में छत्तीसगढ़ के पूर्व मख्यमंत्री अजीत जोगी ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर प्रवासी मजदूरों की वापसी का रास्ता सुझाया है. अजीत जोगी ने प्रधानमंत्री को लिखे खत में मानवीय और आर्थिक फायदे बताते हुए, इन श्रमिकों की वापसी विमान से कराने का सुझाव दिया है.

14. कोरोना की दहशत: सड़क पर मिले नोट

रायपुर. छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क पर नोट बिखरे पड़े मिल रहे हैं. बुधवार को भी सड़क पर 50-50 रुपए के नोट बिखरे मिले हैं। पुलिस ने इस नोटों को सैनिटाइज कराकर जब्त कर लिया है। मामला खम्हारडीह क्षेत्र का है। इससे पहले रायपुर के अनुपम नगर 100-50 रुपए के नोट मिले थे । जबकि कवर्धा में भी सड़क पर से नोट बरामद हो चुके हैं।

15. टीएस सिंहदेव बोले, श्रमिकों के लौटने से बढ़ी चुनौती.

रायपुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों में आठ हजार बिस्तरों की व्यवस्था कर रहे हैं । सिंहदेव ने कहा कि श्रमिकों की वापसी के बाद प्रदेश को ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा । जिसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं.

 

National Chhattisgarh  Madhyapradesh  से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button