मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
इंदौर: कोरोना काल में आयुर्वेद दवाओं की मांग बढ़ी

कोरोना संक्रमण के दौर में आयुर्वेद दवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है । इसके लिए कोरोना व अन्य रोगों से बचाव के लिए इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने वाली दवाएं, अलग-अलग तरह का काढ़ा व अन्य सामग्री का उत्पादन करने की योजना है ।
एकेवीएन इंदौर द्वारा आयुर्वेद दवाओं की छोटी-छोटी यूनिट को एक ही जगह पर जमीनें देकर सेंट्रल इंडिया का पहला आयुर्वेद क्लस्टर विकसित किया जा रहा है। शहर से 17 किलोमीटर दूर इंदौर-धार रोड पर मोहना में बन रहे इंडस्ट्रियल पार्क में एकेवीएन द्वारा 40 एकड़ जमीन दी जा रही है, जहां धन्वंतरि आयुर्वेद क्लस्टर विकसित किया जाएगा। यहां 100 यूनिट को छोटे-छोटे प्लॉट दिए जाएंगे, जिसमें करीब डेढ़ हजार लोग काम करेंगे। यहां सालाना उत्पादन 100 करोड़ से ज्यादा का होगा।