आज दिल्ली में राहुल गांधी का विवादित बयान, कोर्ट,एयरपोर्ट सब उद्योगपति चला रहे
आज एक बार फिर किसानों के समर्थन में कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान कांग्रेस के कई नेताओं ने राहुल गांधी प्रियंका गांधी वाड्रा साथ आज दिल्ली में राजभवन घेराव किया, जिसके बाद सभी जंतर मंतर पहुंचे हैं. इस प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी सरकार पर हमला बोला.
राहुल गांधी ने इस दौरान विवादित बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि आद देश के कोर्ट,एयरपोर्ट सब उद्योगपति चला रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों का सम्मान नहीं करते केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को सिर्फ थकाना चाहते हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि एयरपोर्ट, कोर्ट.सब PM समेत 5 लोग चला रहे, ये सभी किसानों का खात्मा करना चाहते हैं. राहुल ने कहा, लेकिन नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान को नहीं समझ रहे हैं, वो सोचते हैं कि किसानों में शक्ति नहीं है ये 10-15 दिन में चले जाएंगे. क्योंकि नरेंद्र मोदी किसान की इज्जत नहीं करते. नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान का किसान नहीं डरेगा, नहीं हटेगा भागना आपको पड़ेगा.