देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
Congress ने हिंदू और हिंदुत्व पर बहस छेड़ी, Yogi Adityanath बोले ये दुर्भाग्यवश हिंदू हैं

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अमेठी ने जिन लोगों को आजादी के बाद देश की सत्ता सौंपी थी, वे मलिक मोहम्मद जायसी की यह बात दिमाग में बिठा लेते,तो संभवत और हिंदू और हिंदुत्व में भेद नहीं करते. लेकिन जिन लोगों ने विभाजनकारी राजनीति को सदैव अपनाया. विघटन और विभाजन जिनके जींस का हिस्सा है. उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है. जिनका खानदान और जिनके पूर्वज कहते थे कि हम तो एक्सीडेंटली हिंदू हैं, तो यह लोग खुद को हिंदू बोल भी नहीं सकते हैं.