बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

“War 2” का ट्रेलर कल आएगा—भारत की पहली डॉल्बी सिनेमा रिलीज़ बनने को तैयार YRF की बहुप्रतीक्षित फिल्म!

यशराज फिल्म्स की जासूसी यूनिवर्स की अगली धमाकेदार पेशकश “War 2” को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज़ की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इसके प्रमोशन का पारा भी चढ़ता जा रहा है। अब मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ डेट और टाइम की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिससे फैंस का इंतजार और भी रोमांचक हो गया है।

पहले ट्रेलर 23 जुलाई 2025 को आने वाला था, लेकिन सुपरहिट “सैयारा” फिल्म की रफ्तार को देखते हुए मेकर्स ने इस तारीख को थोड़ा आगे बढ़ा दिया। अब ट्रेलर 25 जुलाई 2025 को सुबह 10:08 बजे रिलीज होगा—वो भी हिंदी, तमिल और तेलुगु तीनों भाषाओं में।

लेकिन ट्रेलर की तारीख भर नहीं, फिल्म ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। “War 2” भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म होगी जो डॉल्बी सिनेमा में रिलीज़ की जाएगी। इसका मतलब है कि दर्शकों को मिलने वाला है बेहतरीन विज़ुअल एक्सपीरियंस, डॉल्बी विज़न की बारीक डिटेलिंग और डॉल्बी एटमॉस की दमदार, इमर्सिव साउंड क्वालिटी के साथ।

14 अगस्त 2025 को रिलीज़ हो रही यह फिल्म न केवल भारत में बल्कि उत्तरी अमेरिका, यूके, यूएई, सऊदी अरब, कुवैत और दुनिया भर के कई डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन पर दस्तक देगी। YRF और डॉल्बी के बीच ये सहयोग एक ऐसा मोड़ है, जो भारतीय फिल्म निर्माण को वैश्विक मानकों तक पहुंचाने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।

मेकर्स का कहना है कि “War 2” सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमाई अनुभव है—जहां हर सीन, हर धड़कन दर्शकों को पर्दे के उस पार की दुनिया में खींच ले जाएगी।

तो तैयार हो जाइए, कल सुबह 10:08 बजे, जब “War 2” का ट्रेलर आएगा और धमाका मचाएगा हर स्क्रीन पर!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button