छत्तीसगढ़ में बसों का आवागमन बंद, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

रायपुर: (Fourth Eye News) छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है, सीएम भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक जहां ऐन वक्त पर कैंसिल कर दी गई, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. मतलब साफ है कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के लिए आने वाले कुछ दिन बेहद परेशानी वाले हो सकते हैं, लिहाजा ऐसे में एहतियात ज्यादा बरतें तो अच्छा होगा.
#CoronaVirusUpdate pic.twitter.com/vi1FWrYQcS
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 19, 2020
दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ से सटे कई क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमण का प्रभाव सामने आया है, ऐसे में छत्तीसगढ़ राज्य में बाहर से आने वाली बस सेवा को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है.
{UPDATED MACH 18} Total COVID-19 Confirmed Cases Outside China#covid #COVID19 #COVIDCanada #CoronaVirusChallenge #coronavirus #CoronaVirusUpdate pic.twitter.com/rgoYMNw77V
— Worldwide Engineering (@wrldwidnginring) March 18, 2020