ट्रैविस हेड दिल्ली के गेंदबाजों की उड़ा दीं धज्जियां
खेल। आईपीएल 2024 के 35वां मुकाबला शनिवार रात दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भी हैदराबाद ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं। लगता है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में बल्लेबाजी के नए रिकॉर्ड स्थापित करने की आदत बना ली है, और यह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी जारी रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में ही बोर्ड पर 100 से अधिक रन जोड़ लिए। खासतौर पर हेड ने दिल्ली के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। दिल्ली के खिलाफ ट्रैविस हेड ने 32 गेंदों पर 89 रनों की दमदार पारी खेली। जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर 46 रन ठोक डाले, जिसमें दो चौके और 6 छक्के शामिल थे।इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड टूटे तो कई नए कीर्तिमान भी बने हैं।