ट्रेविस हेड का बल्ले से तूफान: ओपनिंग में उतरते ही इंग्लैंड की उड़ान खत्म, स्मिथ बोले– ‘जिस दिन सब उसके बस में हो, रोकना मुश्किल’

22 नवंबर की तारीख क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई, जब ट्रेविस हेड ने पर्थ की पिच पर ऐसा कहर बरपाया कि इंग्लैंड की टीम बस गेंदें तलाशती रह गई। पहली पारी में मिडिल ऑर्डर में आए हेड दूसरी पारी में अचानक ओपनिंग करने उतरे और फिर जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया।
69 गेंदों में शतक और 83 गेंदों में 123 रन… उनकी ये आक्रमक बल्लेबाज़ी ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट की शानदार जीत दिलाने वाली थी। स्टेडियम में मौजूद दर्शक और टीवी पर मैच देख रहे फैंस बस एक ही नाम पुकार रहे थे— ट्रेविस हेड!
कप्तान स्मिथ का बड़ा खुलासा
मैच जीतने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि हेड को ओपन कराना किसी प्लान का हिस्सा नहीं था, बल्कि खुद हेड की इच्छा थी।
स्मिथ ने कहा:
👉 “टी ब्रेक के दौरान हमने बात की। पहली पारी में हम खुश नहीं थे। तभी ट्रैव ने कहा– ‘मैं ओपन करना चाहता हूं।’ मैंने कहा– जाओ, पूरी जान लगा दो!”
और हेड ने वो सिर्फ कहा नहीं— करके दिखाया।
स्मिथ ने आगे उनकी तारीफ करते हुए कहा:
👉 “आज हेड के पास सबकुछ उनके कंट्रोल में था। चाहे सही शॉट हो या मिस-हिट, वो फिर भी गैप ढूंढ रहे थे। ये उनके करियर की सबसे बेहतरीन इनिंग्स में से एक थी।”
लाबुशेन और स्टार्क के लिए भी तारीफ
जहां हेड ने रन बरसाए, वहीं गेंदबाज़ी में मिचेल स्टार्क ने 10 विकेट लेकर मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया की तरफ मोड़ दिया। स्मिथ ने कहा—
👉 “स्टार्क ने हमें मैच की ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया।”
मार्नस लाबुशेन ने 49 गेंदों में 51 रन ठोककर पीछा आसान कर दिया। स्मिथ बोले—
👉 “200 रनों का टारगेट, वो भी चौथी इनिंग में… लाबुशेन ने इसे आसान जैसा बना दिया।”




