Uncategorized
केशकाल घाट के आठवें मोड पर पलटी ट्रक
जिले के केशकाल घाट के मरम्मत का कार्य चल रहा है, इसी बीच बीती रात में लकडी गोले से भरी ट्रक केशकाल घाट के आठवें मोड पर पलट गयी जिससे यातायात प्रभावित होना लाजमी है। दिपावली से ठीक पहले करवाये जा रहे मरम्मत कार्य को लेकर केशकाल नगरवासी के साथ बस्तर संभाग की जनता प्रभावित हो रही है। केशकाल नगरवासीयो का कहना है कि वर्षों से केशकाल घाट के खराब हालात को झेल रहे हैं, कुछ दिन और झेल सकते थे, दिपावली के बाद रिपेयरिंग कार्य करवाया जाना चाहिए था। अनुविभागीय दण्डाधिकारी शंकरलाल सिन्हा व नगर निरिक्षण विनोद साहू स्वयं समय समय पर मौके पर पहुंच केशकाल घाट मे नजर बनाये हुए हैं।