देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
नोबेल से चूके ट्रंप, लेकिन ‘शांति के सौदागर’ बनने से नहीं चूके!

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भले ही इस बार नोबेल शांति पुरस्कार न मिला हो, लेकिन वो खुद को ग्लोबल पीसमेकर साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इजरायल रवाना होने से पहले ट्रंप ने दावा किया कि हमास और इजरायल के बीच युद्ध खत्म हो चुका है – और इसका बड़ा श्रेय खुद उन्होंने लिया।
ट्रंप ने कहा, “यहूदी हों, मुसलमान हों या अरब देश — हम सबको खुश करेंगे।”
ट्रंप का दावा है कि उन्होंने अब तक आठ युद्धों को रुकवाया है — जिसमें भारत-पाकिस्तान सीजफायर भी शामिल है।
उन्होंने कहा, “मैंने भारत और पाकिस्तान से कहा कि अगर लड़ना है तो लड़ो, लेकिन मैं 100 से 200% टैरिफ लगा दूंगा। फिर 24 घंटे में मामला सुलझ गया।”
हालांकि नोबेल न मिलने की कसक ज़ाहिर करते हुए बोले, “मैंने लाखों की जान बचाई, लेकिन ये नोबेल के लिए नहीं किया।”



