देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

ट्रंप का फिर बड़ा बयान: “मैं नहीं जा रहा G-20 समिट में!”

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि वे इस महीने साउथ अफ्रीका में होने वाले G-20 समिट में हिस्सा नहीं लेंगे।
मियामी में हुए अमेरिका बिजनेस फोरम में बोलते हुए ट्रंप ने कहा —

“मैं नहीं जा रहा हूं। साउथ अफ्रीका में जी-20 की मीटिंग है। साउथ अफ्रीका को अब G-ग्रुप में रहना ही नहीं चाहिए क्योंकि वहां जो कुछ हो रहा है, वह बहुत बुरा है।”

ट्रंप ने आगे कहा कि वे वहां अमेरिका का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे क्योंकि “वहां का हालात ठीक नहीं हैं।”

G-20 पहली बार अफ्रीकी धरती पर

साउथ अफ्रीका ने 1 दिसंबर 2024 को G-20 की अध्यक्षता संभाली थी और अब 22–23 नवंबर 2025 को जोहान्सबर्ग में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
यह पहली बार होगा जब G-20 समिट अफ्रीकी ज़मीन पर आयोजित हो रहा है।

भारत ने दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक अध्यक्षता की थी और नई दिल्ली में ऐतिहासिक 18वां G-20 समिट आयोजित किया था, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल हुए थे।

ममदानी पर ट्रंप का हमला — “कम्युनिस्ट!”

ट्रंप ने अपने भाषण में न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी को ‘कम्युनिस्ट’ बताते हुए निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि मियामी हमेशा से उन लोगों का ठिकाना रहा है जो “साउथ अफ्रीका में कम्युनिस्ट अत्याचार” से भागकर आए।
ट्रंप ने कहा —

“देखिए, साउथ अमेरिका और दुनिया के कई हिस्सों में क्या हो रहा है — हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button