छत्तीसगढ़
बाइक की पहिया चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
जिले के रजगामार चौकी पुलिस की टीम ने चोरी के बाइक की पहिया के साथ अपचारी बालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एम-522 में रहने वाला प्रार्थी मोहम्मद अमन 36 वर्ष ने थाना में शिकायत किया कि 13 सितंबर को अज्ञात चोर ने उसके घर में खड़ी बाइक क्रमांक सीजी 12 एएच 7237 के पिछला पहिया को निकालकर ले गया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस ने एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने बताया कि अपने दोस्त खिरमन दास 20 वर्ष निवासी डीएम-11 के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास चोरी की बाइक की पहिया व पाना जब्त किया है।