बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

दो जॉली, एक कोर्टरूम: ‘जॉली एलएलबी 3’ ने पहले दिन 9.08 करोड़ की कमाई से मचाया धमाल!

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की धमाकेदार जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने लौट आई है, और इस बार कोर्ट में सिर्फ बहस नहीं, मुकाबला भी है — वो भी दो जॉलीज़ के बीच!

‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ₹9.08 करोड़ की मजबूत ओपनिंग के साथ कोर्ट में अपनी बात रख दी। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस लीगल-कॉमेडी ड्रामा ने एक बार फिर ह्यूमर और हकीकत को शानदार अंदाज में मिलाया है।

फिल्म की सबसे बड़ी खासियत — दो जॉली यानी अरशद वारसी और अक्षय कुमार आमने-सामने हैं, और बीच में फंसे हैं हमारे चहेते जज त्रिपाठी यानी सौरभ शुक्ला। कोर्टरूम में इस बार सिर्फ तर्क नहीं, ठहाके भी गूंज रहे हैं।

पहली फिल्म (अरशद-बोमन) ने 46 करोड़ और दूसरी (अक्षय-अन्नू) ने 190 करोड़ का बिजनेस किया था। अब तीसरी किस्त से भी उम्मीदें बड़ी हैं। फिल्म का बजट करीब ₹80 करोड़ है, और जिस रफ्तार से शुरुआत हुई है, उसे देखकर लग रहा है कि ये जॉली अपनी ‘लीगल फाइट’ में जीत सकता है।

लोकेशन्स की बात करें तो, फिल्म की शूटिंग राजस्थान, अजमेर, मुंबई और एमपी में हुई है। हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अहम किरदारों में हैं — खास बात ये कि अमृता करीब छह साल बाद स्क्रीन पर लौटी हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या ‘जॉली एलएलबी 3’ वीकेंड तक अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखेगी या कोर्ट का ये केस लंबा चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button