छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर दो बड़ी मुठभेड़ें: खूंखार नक्सली हिड़मा ढेर, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा इस समय सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी कार्रवाई की गवाह बन रही है। सूत्रों के अनुसार, कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा को सुरक्षा बलों ने एक तीखी मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। ये वही हिड़मा है जिस पर कई बड़े हमलों की साजिश रचने का आरोप था और जिसे लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियाँ तलाश रही थीं। हालांकि, अभी तक उसकी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मैदान से मिली तस्वीरों और इनपुट से उसके मारे जाने की संभावना बेहद मजबूत बताई जा रही है।
छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर हुई इस पहली बड़ी मुठभेड़ में कुल छह नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। हैरानी की बात यह भी है कि हिड़मा की पत्नी भी इसी एनकाउंटर में ढेर हो गई। माना जा रहा है कि दोनों कई दिनों से इसी इलाके में सक्रिय थे और सुरक्षा बलों की निगरानी में थे। ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की तरफ से भारी गोलीबारी की गई, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
इधर, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र में दूसरी मुठभेड़ अभी भी जारी है। 18 नवंबर की सुबह शुरू हुई इस भिड़ंत में कई नक्सलियों के घायल होने की आशंका है। इलाके में अब भी तनाव बना हुआ है और सुरक्षा बलों की कई टीमों ने जंगल को चारों ओर से घेर लिया है। हर संभावित ठिकाने की तलाशी ली जा रही है ताकि किसी भी नक्सली को भागने का मौका न मिले।
दोनों क्षेत्रों में लगातार चल रहे इन ऑपरेशनों से साफ है कि सुरक्षा एजेंसियां अब नक्सली नेटवर्क पर निर्णायक चोट करने के मूड में हैं। आने वाले समय में और बड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।




