छत्तीसगढ़
पुराने विवाद पर दो पक्ष भिड़े
खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम मूरा में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर खरोरा पुलिस ने काउंटर अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पहले पक्ष से प्रार्थी चेतन साहू 21 वर्ष ने थाना में शिकायत किया कि आरोपी मनीष कोसले व अन्य 3 ने पुरानी रंजिश के चलते प्रार्थी से गाली-गलौज मारपीट किया। वहीं दूसरे पक्ष से प्रार्थी राकेश वर्मा 25 वर्ष ने थाना में शिकायत किया कि आरोपी हरीश चतुर्वेदी व अन्य ने पुररानी रंजिश के चलते प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। दोनों पक्षों की शिकायत पर खरोरा पुलिस ने काउंटर अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।