छत्तीसगढ़रायपुर

अंशकालिन व्याख्याताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर की नियमित करने की मांग

रायपुर

  • प्रदेश भर के इंजीनियरिंग औऱ पॉलिटेक्न अंशकालीन व्याख्याताओं ने आज उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से की मुलाकात की.
  • व्याख्याताओं ने मुलाकात कर नियमतिकरण की मांग को पूरा करने की बात कहीं.

22956f31 50c5 4feb 83e2 8a128c9cee3b

  • ये व्याख्याता प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 70 से 80 की संख्या में यहां पहुंचे थे, जो मंत्री उमेश पटेल से मिलने के लिए उनके बंगले पर करीब चार घंटे तक इंतजार करते रहे और जब उमेश पटेल से उनकी मुलाकात हुई तो उन्होने लिखित में उनसे आश्वासन मांगा, साथ ही इन लोगों ने मंत्री उमेश पटेल को घोषणा पत्र की भी याद दिलाई जिसमें कांग्रेस ने 90 दिन में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही थी, अंशकालीन व्याख्याताओं की इन मांगों पर मंत्री उमेश पटेल ने लिखित आश्वासन देने से इंकार कर दिया, हालांकि उन्होने ये जरूर कहा कि सभी की स्टडी की जा रही है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button