जगदलपुर ; चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते 12 टिप्पर पकड़ाए
जगदलपुर ; खनिज विभाग द्वारा खनिज के अवैध परिवहन को रोकने के लिए औचक जांच किया गया। जिले के करपावण्ड, दरभा, कोड़ेनार, भानपुरी, बकावण्ड, किलेपाल क्षेत्र में लाईम स्टोन का अवैध परिवहन करते हुए 12 टिप्परों को पकड़ा गया।
खनिज विभाग के उप संचालक द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन मालिक गीदम निवासी विनित गुप्ता के टिप्पर सीजी18 एच 1764, जगदलपुर निवासी सोनू सिंह टिप्पर सीजी17 एच 1690, वाहन मालिक प्रेम गुप्ता जगदलपुर निवासी के टिप्पर सीजी 21 ई 3400 टिप्पर सीजी 17 केएन2481, टिप्पर सीजी 17 केएन, 3446 और टिप्पर सीजी 17 के एम, 2274, सोनपुर निवासी प्रेमनाथ के टिप्पर क्रमांक सीजी 17 एच, 3316, जगदलपुर निवासी निक्की जैन के टिप्पर सीजी 04 जेडी् 7922, चिचोला निवासी अशरफ खान के टिप्पर सीजी 08 जेडी 4683, भिलाई निवासी चेतन साहू के टिप्पर सीजी 07 सीए 6837, टिप्पर क्रमांक सीजी 07 बीएफ 9936 व टिप्पर क्रमांक सीजी.04 जेबी 5106 चूनापत्थर के अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा गया। सभी वाहनों को खनिजमय जप्त कर पुलिस थाना करपावण्ड, बकावण्ड और भानपुरी में पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुए वाहन मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।