छत्तीसगढ़ में 15 जून से शुरू हो रहा है ‘यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम’
रायपुर
स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की दृष्टिकोण से राज्य सरकार एक नई योजना ला रही है जिसका नाम है ‘ यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम’. इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ में 15 जून से होने जा रही है. शुरुआत 5 संभाग मुख्लायों के 5 विकासखण्डों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होगी. स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने आज इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद दी.
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब अस्पतालों में प्रबंधन की जिम्मेदारी डॉक्टर नहीं बल्कि अस्पताल प्रबंधन के विशेषज्ञ संभालेंगे. इसके लिए अस्पतालों में अब सीईओ नियुक्त किए जाएंगे. नियुक्ति की प्रकिया जल्द शुरू की जाएगी. इस व्यवस्था के बाद डॉक्टर अपने मूल कार्य पर केन्द्रित रहेंगे उन पर प्रशासनिक कार्यों का बोझ नहीं रहेगा.
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि दवाई खरीदी को लेकर किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए वित्त विभाग से आग्रह किया गया है कि समय पर फंड उपलब्ध कराए. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दिशा में हम काम कर रहे हैं. हमारी कोशिश की है कि हर एक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुँचे. मुफ्त में सभी का इलाज हो. मंहगे इलाज से लोगों को मुक्ति मिले. इलाज के अभाव में किसी का अहित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
आपको बता दे कि आज से दो दिवसीय प्रदेशस्तरीय समीक्षा बैठक की शुरुआत हुई. बैठक राजधानी में एक पाँच सितारा होटल में जारी है. दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा. बैठक में सभी जिला चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षक, चिकित्सा संचालक सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी बड़े अधिकारी मौजूद हैं.