कोरबा

भूपेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर राज्य का किसान स्वावलम्बन की ओर बढ़ रहा है सेमीपाली का किसान सुमरन सिंह इसका जीता जागता उदाहरण है

कोरबा। सरकार ने किसानों को अधिक लाभ दिलाने के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की मदद से जिले के किसान स्वावलंबन की ओर आगे बढ़ रहे हैं। शासकीय सहायता प्राप्त कर किसान उन्नत खेती की ओर आगे बढ़ रहे हैं। शासन की ओर से किए जा रहे किसान हितार्थी प्रयासों से किसानों का आय बढ़ रहा है और फसल उत्पादन में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। जिले के विकासखण्ड कटघोरा के ग्राम सेमीपाली निवासी सुमरन सिंह कंवर शासकीय मदद लेकर सब्जी उत्पादन कर लगातार अपनी आय को बढ़ा रहे हैं। कृषि-उद्यानिकी विभागों द्वारा दिए गए मदद के फलस्वरूप सुमरन सिंह एक साल में सब्जी उत्पादन करके ढाई लाख रूपए से अधिक का व्यवसाय कर चुके हैं। पहले परंपरागत और केवल धान की खेती करने से खेत में औसत उपज होती थी। परंपरागत खेती करने से मुनाफा भी कम होता था जिससे परिवार के भरण-पोषण में आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। शासकीय विभाग द्वारा खेती करने के लिए जरूरी सामानों के साथ आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया गया। शासन की ओर से जरूरी सहायता और मार्गदर्शन पाकर किसान सुमरन सिंह ने अपने लगभग सात एकड़ जमीन के साढ़े तीन एकड़ भाग में सब्जी की खेती कर खूब आमदनी कमाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button