विदेशी मुद्रा की चोरी का पर्दाफाश: तीसरा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 20 हजार डॉलर की हुई थी हेराफेरी

रायपुर। विदेशी मुद्रा की अदला-बदली करने वाली एक प्रतिष्ठित कंपनी जादवानी फॉरेक्स प्रा. लि. से जुड़े 20 हजार अमेरिकी डॉलर की चोरी के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी दबोच लिया है। यह कार्रवाई देवेन्द्र नगर थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने की है।
कैसे हुआ मामला उजागर
कंपनी के डायरेक्टर सतीश जादवानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 3 जून 2025 की रात 8:30 बजे रायपुर हेड ऑफिस से नागपुर ब्रांच भेजे जा रहे 20,000 डॉलर (100-100 डॉलर के 200 नोट) का पार्सल बी के ट्रैवेल्स ऑफिस, पंडरी के जरिए भेजा गया था। कर्मचारी अमोद गुप्ता ने यह पार्सल जमा किया था और इसकी रसीद अगले दिन दी गई। लेकिन 4 जून को नागपुर शाखा के कर्मचारी खिलेश साहू ने बताया कि पार्सल में डॉलर नहीं हैं और उसकी जगह कोई दूसरा पैकेट भेजा गया है। मामले की जांच में सामने आया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पार्सल बदलकर 17.3 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा चोरी कर ली।
पहले ही पकड़े जा चुके दो आरोपी
जांच के दौरान पुलिस ने पहले दो आरोपियों— साहिल गोधवानी (22 वर्ष) आयरिश जुनैद (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से चोरी के 20 हजार डॉलर, चार मोबाइल फोन और एक वाहन (हेक्टर, नंबर CG/04/NL/9069) बरामद किए गए थे। कुल जब्ती की कीमत लगभग 38 लाख रुपये आंकी गई थी।
अब तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
तीसरा आरोपी नुरूल हुसैन (18 वर्ष) निवासी खरसीया, रायगढ़ घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी और मुखबिरों की मदद से उसकी लोकेशन का पता लगाया। पूछताछ में नुरूल ने चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस टीम की सक्रियता
इस सफलता में थाना देवेन्द्र नगर के निरीक्षक जितेन्द्र असैया, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडे, उप निरीक्षक अतुलेश राय, प्रधान आरक्षक पुष्पराज परिहार, प्रमोद वर्ती, आरक्षक राजेंद्र तिवारी, विक्रम वर्मा, विकास क्षत्री, केशव सिन्हा, बोधन मिश्रा और मनोज सिंह की विशेष भूमिका रही।पुलिस ने बताया कि इस तरह की आर्थिक अपराधों पर सख्ती से निगरानी जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।