
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर धान खरीदी को रोकने का षड़यंत्र करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल हमने राजीव गांधी किसान नया योजना लागू की थी। उन्होंने कहा कि तीन किस्त में पैसे दिए हैं । चौथे किस्त में देना बाकी है। जिस तरह भारत सरकार किसानों को भारत सम्मान निधि दे रही है, हमने उसी तरह प्रति एकड़ राजीव गांधी किसान योजना के तहत सहायता दी है । उन्होंने कहा कि रमन सिंह और छत्तीसगढ़ भाजपा यहां की राजीव गांधी किसान न्याय योजना को धान का बोनस बताने की कोशिश कर रही हैं।