बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद, रायपुर दक्षिण विस सीट पर दावेदारी तेज

रायपुर। बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद अब रायपुर की दक्षिण विधानसभा से दावेदारों की फहरिश्त लंबी होती जा रही है । हालांकि दावेदारों की बात करें तो टिकट पाने की इच्छा रखने वाले नेताओं ने अपनी-अपनी लॉबी बैठानी शुरू कर दी है।
अभी जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें एक नाम अवधेश जैन का भी बताया जा रहा है, जिन्होने अपनी शुरुआत विद्यार्थी परिषद से की । वे नौ साल की उम्र में एकता यात्री के साथ कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने वालो में बाल यात्री के रूप में शामिल थे। अवधेश का निवास सदर बाजार में ही है। ऐसा कहा जाता है कि बृजमोहन अग्रवाल के समतुल्य धरातल पर उनकी भी टीम है।
उनके पिता स्व जगदीश जैन लंबे समय तक भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे। आपातकाल में उन्हें पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम रही। संघ के जागृति मंडल और एकात्म परिसर बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। हालांकि जैन परिवार को कभी भी राजनीतिक लाभ नहीं मिल पाया है।
अवधेश के बारे में बता दें कि वे बाल स्वयं सेवक है। वे संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके है। उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को स्कूल कॉलेज तक पहुंचाने के लिए पं दीन दयाल उपाध्याय साहित्य को वितरित किया।
हालांकि इसके साथ ही कई और भी दावेदार रायपुर की दक्षिण विधानसभा से दावेदारी ठोंक रहे हैं, लेकिन माना ये जा रहा है कि प्रत्याशी जो भी होगा, उसमें सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पसंद का भी खयाल रखा जाएगा ।