शहरी विकास को नई उड़ान, पिपरिया में अनेक निर्माण कार्यों की नींव रखी गई

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नगर पंचायत पिपरिया को विकास की नई दिशा देते हुए कुल साढ़े 5 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की सौगात दी। पीएमश्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में हुए कार्यक्रम में उन्होंने पूजा-अर्चना कर विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। शिक्षा, बुनियादी ढांचा और सामुदायिक सुविधाओं में तेजी लाने के लिए ये परियोजनाएँ मील का पत्थर साबित होंगी। पिपरिया क्षेत्र में शिक्षा और शहरी विकास के नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है।
इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और स्थानीय विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पिपरिया में 5.5 करोड़ की विकास सौगात
कार्यक्रम के दौरान 1.60 करोड़ से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, 14.83 लाख से सामुदायिक भवन, 10 लाख से जायसवाल सामुदायिक भवन, और 3.31 करोड़ रुपए से चौक-चौराहों, हाईमास्ट लाइट, सड़क, नाली, सामुदायिक भवन और अन्य शहरी निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। साथ ही 19 लाख से विज्ञान प्रयोगशाला और 20 लाख से खाद्य गोदाम निर्माण की नींव रखी गई।
शहरी–ग्रामीण विकास को नई रफ्तार
उन्होंने बताया कि पिपरिया अस्पताल का उन्नयन, सीएचसी निर्माण की स्वीकृति, एंबुलेंस सेवा, सोनोग्राफी मशीन, आईटीआई के लिए पौने 3 करोड़ और अनुसूचित जाति छात्रावास के लिए 1.5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिससे युवाओं और विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।
शिक्षा उन्नयन को नई ऊंचाई
पीएम श्री स्कूल के उन्नयन के लिए 1.60 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। पिपरिया सहित कवर्धा विधानसभा के 50 स्कूलों में स्मार्ट क्लास स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चे अत्यंत प्रतिभाशाली हैं और नई तकनीक से शिक्षा को और मजबूत बनाया जा रहा है।
स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा विस्तार
कवर्धा मेडिकल कॉलेज के निर्माण की तैयारी जारी है। मेडिकल कॉलेज में 50 सीटें, जिला अस्पताल की क्षमता 220 बिस्तर, बच्चों के लिए क्रिटिकल केयर अस्पताल, सीटी स्कैन सेवा और सोनोग्राफी सेवा जैसी सुविधाएँ शुरू की जा चुकी हैं। पिपरिया एवं तरेगांव में सीएचसी निर्माण के लिए 52–52 लाख की स्वीकृति मिली है।
कनेक्टिविटी और पर्यटन को भी नई गति
नया बस स्टैंड, मेडिकल कॉलेज कनेक्टिविटी, घोटिया रोड, गौरव पथ उन्नयन के साथ भोरमदेव पर्यटन क्षेत्र के लिए 146 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। रायपुर–बिलासपुर–राजनांदगांव फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत कवर्धा प्रवेश मार्ग विकास के लिए 54 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।
जनभागीदारी से निर्माण होगा स्वच्छ और समृद्ध जिला
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर हिस्से का संतुलित विकास सरकार की प्रतिबद्धता है। स्वच्छता अभियान में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। निर्माण एजेंसियों को सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए।




