सारा अली खान का एटीट्यूड देख भड़के यूजर्स
एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों को दीवाना बना दिया है। वह फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। यही वजह है कि पैप्स भी उन्हें खूब फुटेज देते हैं और सारा के जिम से लेकर एयरपोर्ट तक के खूबसूरत वीडियो और फोटो शेयर करते हैं जो कि सारा कि लोकप्रियता को और बढ़ाते हैं। पैपराजी की केप्चर तस्वीरें और वीडियो हर दिन सोशल मीडिया में वायरल होते हैं, लेकिन हाल ही में सारा ने पैप्स के साथ कुछ ऐसा किया जिसके चलते वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल हाल ही में सारा अली खान को मुंबई में स्पॉट किया गया, इस मौके पर वह व्हाइट शूट में नजर आई, सारा कार से हाथ में कॉफी का मग लिए उतरती हैं। पैप्स उन्हें हाय हैलो कहते हैं जिसका सारा जवाब देती हैं। बाद में पैप्स सारा से पोज देने के लिए कहते हैं लेकिन सारा बिना रूके आगे बढ़ जाती हैं और बाद में पैप्स से कहती हैं कि ‘आप एक काम करना अब आप मत आना’ सारा की इन बातों को सुनकर जाहिर सी बात है पैप्स को काफी बुरा लगा होगा। सोशल मीडिया यूजर्स सारा को इसी बात के लिए ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि खुद पैप्स को बुलाकर पोज देने के लिए मना करते हैं। वहीं कुछ लोगों ने इसे सारा का एटीट्यूड कहा, अब सारा ने पैप्स से ऐसा क्यों कहा यह तो वह ही जाने।