छत्तीसगढ़रायपुर

CG Headline 24 january 2021 : मुख्यमंत्री बघेल भाजपा पर निशाना साधा, जो सुभाष चंद्र बोस को अपनाना चाहते हैं, उन्हें सावरकर और गोडसे को छोड़ना होगा, पढ़िये सुबह की सुर्खिंया

1. छत्तीसगढ़ सरकार देगी अधिसूचित क्षेत्र में भूमिहीन आदिवासी परिवार को जमीन

bhupeshbaghel

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अधिसूचित क्षेत्रों में रहने वाला कोई भी आदिवासी परिवार भूमिहीन नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसे आदिवासी परिवारों को सरकार जमीन देगी। सीएम ने यह घोषणा शनिवार को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय विकास सेवा संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में कही। कार्यक्रम का आयोजन राजधानी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में किया गया था।

2.एम्स में माइंड-बाडी मेडिसिन रिसर्च सेंटर बनेगा, कैंसर, मधुमेह, मानसिक बीमारियों के इलाज पर होगा शोध

mas

रायपुर : एम्स में मेडिसिन रिसर्च सेंटर बनाने की तैयारी है। इसके लिए एम्स रायपुर और नई दिल्ली स्थित सेंट्रल काउंसिल फार रिसर्च इन योगा एंड नेचुरोपैथी के मध्य शनिवार को सहमति पत्र  पर हस्ताक्षर हुए हैं। एम्स प्रबंधन के अनुसार एम्स में माइंड-बाडी मेडिसिन रिसर्च सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस सेंटर में कैंसर, स्ट्रोक, मधुमेह, मोटापा, मानसिक समस्या और अन्य आधुनिक दिनचर्या संबंधी बीमारियों पर शोध कर उनका आयुष के माध्यम से इलाज ढूंढा जाएगा। सेंटर के माध्यम से विभिन्न् संस्थानों के पास उपलब्ध क्लिनिकल डेटा का उपयोग आयुष संबंधी शोध में संभव हो सकेगा।

3.कोरोना से बचाव के लिए, टीएस सिंहदेव ने कहा- रायपुर आई कोवैक्सीन नहीं लगाना चाहिए

ts

रायपुर : कोरोना से बचाव के लिए राजधानी समेत देशभर में अभी कोविशील्ड के टीके लगाए जा रहे हैं। इस बीच देश में ही निर्मित दूसरे टीके कोवैक्सीन की पहले खेप शनिवार को राजधानी पहुंच गई। इस वैक्सीन के 37500 टीके पांच बक्सों में भरकर यहां आए। इसे स्टेट वैक्सीन स्टोर में रखा गया ।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दो-टूक कह दिया है कि इस वैक्सीन को अभी नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इसका क्लीनिकल ट्रायल ही पूरा नहीं हुआ है। उनके बयान के बाद हेल्थ अफसरों ने भी साफ कर दिया कि जब तक शासन का निर्देश नहीं मिलता, कोवैक्सीन स्टोर में ही रहेगी। मंत्री सिंहदेव ने कहा- मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को चिट्ठी लिखी थी कि कोवैक्सीन छत्तीसगढ़ में नहीं भेजी जाए।

4.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा, जो सुभाष चंद्र बोस को अपनाना चाहते हैं, उन्हें सावरकर और गोडसे को छोड़ना होगा

cggg 1

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो लोग सुभाष चंद्र बोस को अपनाना चाहते हैं, उन्हें सावरकर और गोडसे को छोड़ना होगा। हमने भाजपा नेताओं से विधानसभा में कहा कि महात्मा गांधी को अपनाने के लिए एक बार गोडसे मुर्दाबाद बोलकर तो दिखाएं।  भारतीय जनता पार्टी को लेकर की गई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस टिप्पणी को सुनकर कांग्रेसी नेताओं ने खूब तालियां बजाईं।

यह नजारा रायपुर के सिविल लाइन स्थित राजीव भवन का था। कांग्रेस के इस दफ्तर में पार्टी ने सुभाष चंद्र बोस जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया था । इस मौके पर सुभाष चंद्र बोस की जिंदगी पर एक्सपर्ट सौरभ बाजपेई ने बातचीत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button