मध्यप्रदेशविदिशा

विदिशा/गंजबासौदा : हमदर्दी जानवरों से दिखाने वालों, कभी इन इंसानों की जिंदगी जीकर भी देखो

‏विदिशा/गंज बासौदा – सुनने में यह बात अजीब लगे परंतु यह सच है की आज भी पिछले कई वर्षों से कुछ लोग आदिवासियों की तरह गड्ढा खोदकर बारिश का गड्ढों में रुका हुआ गंदा पानी पी रहे हैं एवं अपने परिवार को पिला रहे हैं.

नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर विदिशा, बासौदा पुलिस का कारनामा देखना न भूलें ।

हर साल, समस्या विकराल

यहां के रहवासियों से बात करने पर पता चला की यह गंदा पानी भी गर्मी के चलते 8 से 10 दिन में सूख जाएगा इसके बाद यहां के रहवासी को पीने का पानी लेने के लिए यहां से दूर से पानी लेकर आना पड़ेगा | कई वर्षों से यहां पर इन ग्रामीणों को पानी के लिए पूरी गर्मी पानी की समस्या से जूझना पड़ता है बार बार मांग किए जाने पर भी सरकार द्वारा इनके लिए पानी का कोई भी इंतजाम नहीं किया जा रहा.

विधायक की कोई नहीं सुनता !

ग्रामीण पेयजल की समस्या से स्थानीय विधायक पीएचई विभाग एवं सरपंच को बहुत बार अवगत करा चुके हैं परंतु कोई भी जनप्रतिनिधि एवं सरकारी अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है इसलिए इस वर्ष भी यह ग्रामीण इन गड्ढों का रुका हुआ बारिश का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं
इस सोठिया के टपरों पर 3 सरकारी शौचालयों का भी निर्माण किया गया है परंतु पानी के अभाव में तीनों में ताला लटक रहा है बीमारी का आलम यह है कि ग्रामीण अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं वजह है वही बारिश का रुका हुआ गंदा पानी | समस्या इतनी बड़ी है की पानी नहीं मिलने पर ग्राम वासी गर्मी में ग्राम से पलायन तक कर जाते हैं.

IMG 20180406 WA0007

प्रशासन खामोश !

इतनी बड़ी समस्या होते हुए भी प्रशासन चुप है कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ,सौंठिया गांव से महज 1 किलोमीटर आगे जाने पर ग्राम गडायला में भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली जहां पर हैंडपंप तो मिला परंतु यह पूरे वर्ष में केवल 4 माह ही पानी देता है 8 माह सूखा रहता है | यहां के रहवासी भी पानी के लिए बहुत जगह मांग कर चुके हैं परंतु वही केवल आश्वासन केवल आश्वासन एवं केवल आश्वासन.

जोर देकर पूछा तो मिला फिर आश्वासन

जब सरकारी अधिकारियों से हमने बात की तो उन्होंने जल्द ही समस्या के निराकरण का भरोसा जताया एवं एक ही हफ्ते में दोनों समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया, वहीं दूसरी ओर स्थानीय कांग्रेस पार्टी विधायक निशंक जैन ने समस्याओं को जल्द ही निराकरण करने की सीख दे डाली.

शिवराज की पुलिस के कारनामों का ये दूसरा पार्ट भी देखिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button