45 की उम्र में भी अडिग वीनस: ऑस्ट्रेलियन ओपन में इतिहास रचने उतरेगी टेनिस क्वीन

टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स एक बार फिर इतिहास के मुहाने पर खड़ी हैं। 45 वर्ष की उम्र में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के कोर्ट पर उतरते ही महिला एकल में खेलने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगी। रविवार को उनका यह कदम न सिर्फ अनुभव की जीत होगा, बल्कि उम्र की सीमाओं को भी चुनौती देगा।
अमेरिका की स्टार खिलाड़ी को पांच साल बाद वाइल्ड कार्ड के जरिए ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रवेश मिला है। इस मौके के साथ ही वह जापान की किमिको दाते का रिकॉर्ड तोड़ देंगी, जिन्होंने 44 साल की उम्र में इस ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लिया था। वीनस के मुताबिक, यह उपलब्धि उनके लिए तब तक खास नहीं थी, जब तक मीडिया ने इसे सुर्खियों में नहीं बदला।
टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीनस ने कहा कि इस रिकॉर्ड ने उन्हें सुखद आश्चर्य दिया है। बातचीत के बाद वह अपने पति एंड्रिया प्रीटी के साथ खिलाड़ियों के क्षेत्र की ओर लौटती दिखीं। इससे पहले उन्होंने 2021 में आखिरी बार, कुल 21वीं बार मेलबर्न पार्क में प्रतिस्पर्धा की थी।
वीनस ने 1998 में महज 17 साल की उम्र में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खेला था और सीधे क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं। अपनी पहली यात्रा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अनजान होना भी एक ताकत होती है, क्योंकि इससे सीखने और नए सिरे से आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
उनका मानना है कि खेल में असली जीत लगातार प्रयास, सही रवैये और मेहनत से मिलती है। भले ही कुछ साबित करना न हो, लेकिन खुद पर नियंत्रण रखना ही सबसे बड़ी सफलता है।
ग्रैंड स्लैम में वापसी कर चुकी वीनस अब ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में सर्बिया की 24 वर्षीय खिलाड़ी ओल्गा डैनिलोविच से भिड़ेंगी, जहां एक बार फिर अनुभव और युवा जोश की टक्कर देखने को मिलेगी।


