खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
उपकप्तान विहान मल्होत्रा ने तोड़ा इंतज़ार, अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की ओर से पहला शतक

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के पहले शतक का इंतज़ार जिस बल्लेबाज़ से था, वह कोई चर्चित स्टार नहीं बल्कि टीम के उपकप्तान विहान मल्होत्रा निकले। लगातार बेहतरीन खेल दिखा रही भारतीय अंडर-19 टीम को लीग चरण में शतक नसीब नहीं हुआ था, लेकिन सुपर सिक्स के पहले ही मुकाबले में विहान ने इस कमी को दूर कर दिया।
मेज़बान ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में उतरते हुए विहान मल्होत्रा ने संयम और आक्रामकता का शानदार संतुलन दिखाया और 107 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत भारत ने 348 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर मुकाबले में अपनी मज़बूत दावेदारी पेश की।




