Uncategorized
विकी कौशल और सारा अली खान जल्द ही स्क्रीन पर एक साथ नजर आ सकते हैं लक्ष्मण उतेकर के रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के लिए दोनों का नाम लगभग फाइनल हो चुका

मुंबई। विकी कौशल और सारा अली खान जल्द ही स्क्रीन पर एक साथ नजर आ सकते है। दरअसल, लक्ष्मण उतेकर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के लिए दोनों का नाम फाइनल हो चुका है। इस फिल्म में विक्की और सारा एक शादीशुदा कपल की भूमिका में नजर आएंगे जिनका सपना है कि उनका खुद का एक घर हो। इस फिल्म में सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना को भी इंट्रोड्यूस किया जाएगा। पूरी फिल्म इसकी वजह से शुरू हुए ड्रामे के इर्द गिर्द होगी। दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शक लंबे समय से एक्साइटेड है।