देशबड़ी खबरें

Video – सस्पेंड महिला पुलिसकर्मी ने फिर बनाया टिकटॉक वीडिया? ‘कहा बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने का’

गुजरात के मेहसाणा जिले के लंगनाज पुलिस स्टेशन में लोक रक्षक दल (एलआरडी) में तैनात अर्पिता चौधरी नाम की महिला पुलिसकर्मी लॉकअप के सामने डांस करते हुए वीडियो बनाया था, जिसे उन्होने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, उनका ये वीडियो वायरल क्या हुआ, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, और अर्पिता को सस्पेंड कर दिया गया ।

हालांकि अब अर्पिता सस्पेंड हैं, लेकिन वे कई महीनों से टिकटॉक एप पर सक्रिय हैं और अलग अगल तरह के वीडियो बना चुकी हैं, बताया जा रहा है कि सस्पेंड होने के बाद उन्होने एक और टिकटॉक वीडियो बनाया, जिसमें वे कहती हुई नजर आ रही है कि ‘ बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने का, होश तो तब आया जब खुदको जरूरत के वक्त अकेला पाया’ ।

हलांकि ये वीडियो उन्होने सस्पेंड होने की बात पर ही बनाया है, या नहीं फिलहाल कहना मुश्किल है, लेकिन कई महीनों से टिकटॉक पर मौजूद उनके वीडियो को लाखों लोग पसंद करते हैं, जिसमें से कई वीडियो में वे काफी हॉट और स्टाइलिश भी  नजर आ रही हैं रही हैं ।

नीचे लिंक पर क्लिक कर देखिये अर्पिता चौधरी के ढेर सारे टिकटॉक वीडियो

https://youtu.be/ff_Ettt-t9k

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button